संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना से कहा- सबसे मुश्किल हालात को ध्यान में रखकर जंग की तैयारियां तेज करें

चित्र
  चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग ने सेना से कहा है कि ट्रेनिंग और जंग की तैयारियां तेज कर दें। सबसे मुश्किल हालात को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करें और देश के आधिपत्य (सॉव्रिन्टी) के लिए मजबूती से डटे रहें। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जिनपिंग ने कहा कि उलझे हुए मसलों को मुस्तैदी और असरदार तरीके से डील करें। जिनपिंग ने मंगलवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के डेलिगेशन की प्लेनरी मीटिंग में ऐसा कहा। उन्होंने किसी खतरे का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनका बयान ऐसे समय आया है जब बॉर्डर पर चीन और भारत के जवानों के बीच तनाव बना हुआ है। चीन ने इस साल रक्षा बजट 6.6% बढ़ाया जिनपिंग ने डिफेंस में साइंटिफिक इनोवेशन पर जोर दिया। रक्षा खर्च पर उन्होंने कहा कि एक-एक पाई का इस्तेमाल इस तरह किया जाए कि ज्यादा से ज्यादा नतीजे मिलें। इससे पहले 22 मई को चीन ने अपना रक्षा बजट 6.6% बढ़ाकर 179 अरब डॉलर कर दिया। ये भारत के रक्षा बजट का करीब तीन गुना है। डिफेंस बजट बढ़ाने पर चीन के रक्षा प्रवक्ता वु क्यान ने कहा था कि इस समय हम नए ...

उद्धव के सरकारी आवास पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक जारी

चित्र
महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सहयोगियों की बैठक जारी है। बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पिछले दो दिनों से दो बड़े भाजपा नेता प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर चुके हैं। इस बैठक में गठबंधन तीनों पार्टियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं। ऐसे शुरू हुआ राजनीतिक विवाद इस राजनीतिक उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी से मुलाकात की। पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा था क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों गतिरोध की खबरें सामने आईं। ठाकरे सरकार पर कोई खतरा नहीं : शरद पवार मंगलवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने स्पष्ट कहा कि ठाकरे सरकार स्थिर है। राज्य सरकार पर कोई खतरा नहीं है। ठाकरे सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस और राकांपा मजबूती से सर...

राहुल गांधी से बातचीत में हार्वर्ड के हेल्थ एक्सपर्ट बोले- टीका अगले साल तक आने का भरोसा

चित्र
  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट पर आज दो इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट से चर्चा की। ये एक्सपर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के कैरोलिंसका इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर जोहान गिसेक थे। कोरोना के वैक्सीन पर प्रोफेसर झा ने कहा कि अमेरिका, चीन और ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन रिसर्च के अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं। पहला वैक्सीन अगले साल तक आने का भरोसा है। भारत के लिए 50-60 करोड़ वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। 'कोरोना से अगले साल भी छुटकारा नहीं मिलेगा' प्रोफेसर झा के मुताबिक कोरोना एक या डेढ़ साल की समस्या नहीं है, बल्कि इससे 2021 में भी छुटकारा नहीं मिलने वाला। हाई रिस्क वाले इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। हम बड़ी महामारियों के दौर में जा रहे हैं, कोरोना कोई आखिरी नहीं है। लॉकडाउन के बाद इकोनॉमी की शुरुआत हो रही है, ऐसे समय में जरूरत इस बात की है कि लोगों का भरोसा बढ़ाया जाए। राहुल ने पूछा कि क्या बीसीजी का टीका कोरोना से लड़ने में मदद कर सकता है? इस पर प्रोफेसर झा ने कहा कि इसके पर्याप्त सबूत नहीं हैं। नई टेस्टिंग चल रही है। अगल...

कोरोना के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2022 तक टल सकता है, अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल की संभावना बढ़ी

चित्र
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप कोरोनावायरस के कारण 2022 तक के लिए टाला जा सकता है। यह टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। यह फैसला कल होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बोर्ड टेले-कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में लिया जा सकता है। अक्टूबर-नवंबर की इस खाली विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होने की पूरी संभावना है। आईपीएल 29 मार्च से होना था, जिसे कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। ‘आईसीसी और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट नहीं कराना चाहेंगे’ आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘गुरुवार को बोर्ड मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप को टालने का फैसला लिया जा सकता है। इसकी पूरी संभावना है। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा होगी या नहीं, यह नहीं कह सकते। वैसे बहुत कम उम्मीद है कि महामारी जैसी परिस्थिति में टूर्नामेंट हो भी पाएगा। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट को करना चाहेगा।’’ कोरोना के बीच 15 टीमों का टूर्नामेंट करना बेहद मुश्किल: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा ...

अमेरिका में विस्कॉन्सिन के एक सैन्यकर्मी की कोरोना वायरस से मौत- पेंटागन

चित्र
  अमेरिका में विस्कॉन्सिन के एक सैन्यकर्मी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इसकी पुष्टि पेंटागन की तरफ से हुई है। फिलहाल अभी इस सैन्यकर्मी का नाम और अन्य जानकारी जारी नहीं की गई है। यह यूएस मिलिट्री में तीसरे ऐसे सैन्यकर्मी है, जिनकी मौत कोरोना से हुई है। इससे पहले अप्रैल के मध्य में यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट विमानवाहक पोत के चालक दल के सदस्य की कोरोना से मौत हुई थी।  अधिकारियों ने बताया कि यह सैन्यकर्मी एक्टिव ड्यूटी पर नहीं था और कोरोना वायरस से संबंधित कार्य नहीं कर रहा था। इससे पहले मार्च के अंत में न्यू जर्सी आर्मी नेशनल गार्ड का एक जवान भी कोरोना से मरनेवाला पहला सैन्यकर्मी था। पेंटागन ने जारी किए आंकड़ों में बताया कि अबतक यूएस मिलिट्री के 6,118 सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं और 3,460 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। इस वक्त अकेले अमेरिका में कोरना से मरनेवालों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंचग गया है। अगर पूरी दुनिया की बात ...

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ट्विटर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की चाल

चित्र
    ट्विटर द्वारा अमेरिकी राष्‍ट्रपति के दो ट्वीट को भ्रामक करार दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सावधान किया है कि सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म 2020 के राष्‍ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।    हाल ही में अमेरिकी एजेंसियों ने यह दावा किया था कि 2020 के राष्‍ट्रपित चुनाव में एक बार फ‍िर रूसी दखल हो सकता है। इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने यह कहकर सब को चौंका दिया है कि सोशल मीडिया के जरिए भी चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है।   ट्रंप ने दो ट्वीट के जरिए ट्विटर पर किया प्रहार  इसके बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप ने सिलसिलेवार दो ट्वीट के जरिए ट्विटर पर निशाना साधा है। राष्‍ट्रपति ने पहले ट्वीट में लिखा, 'ट्विटर अब 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दखल दे रहा है। वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मेरा बयान बड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को जन्म देगा। यह गलत है। यह फेक न्यूज सीएनएन और ऐमजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित ...

लॉकडाउन के बाद जम्मू में खुली शराब की दुकानों पर पिछले छह दिन में बिकी 50 करोड़ से अधिक की शराब

चित्र
  करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद जम्मू संभाग में खुली शराब की दुकानों पर पिछले छह दिन में 50 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक चुकी है। यह बिक्री लॉकडाउन से पहले की औसत बिक्री से पांच गुणा अधिक है।  जम्मू संभाग में इस समय कुल 119 दुकानें खुली हैं और अभी भी करीब सौ दुकानें बंद हैं। सरकार ने शराब के मूल्य पर 50 फीसद एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, लेकिन इसका भी बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ। आबकारी विभाग ने पहले चरण में जम्मू संभाग में चालीस, दूसरे चरण में 73 और अब मंगलवार से पांच और दुकानें खोल दी हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार पहले दिन सीमित दुकानें खुलने के बावजूद जम्मू संभाग में रिकार्ड दस करोड़ रुपये की शराब व बीयर बिकी। जम्मू संभाग में आबकारी विभाग की कुल 12 रेंज हैं और इनमें इस समय रोजाना की  औसतन बिक्री आठ करोड़ रुपये हो रही है। सूत्रों के अनुसार, सबसे अधिक बिक्री जम्मू शहर से रिकॉर्ड की गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पहले तीन दिनों में सबसे अधिक बिक्री हुई, लेकिन अगले तीन दिनों में भी बिक्री सात-आठ करोड़ रुपये के करीब रही। विभाग को उम्मी...

ना तो साधारण ना ही प्राकृतिक है कोरोना वायरस, इससे लड़ने में सक्षम होगा मानव निर्मित वायरस

चित्र
  आज लगभग संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस के समक्ष घुटने टेके खड़ा है।अब तक इसका कोई सफल इलाज नहीं मिल पाया है। वैक्सीन बनाने की तैयारी के दावे तो भारत समेत दुनिया के कई देश कर रहे हैं, और उम्मीद तो यह भी जताई जा रही है कि जल्द इसे विकसित कर लिया जाएगा,लेकिन ठोस नतीजों का अभी इंतजार है। यह उम्मीद कायम है कि किसी न किसी देश के वैज्ञानिक जल्द ही दुनिया को इस महामारी पर अपनी विजय की सूचना देंगे।  कोरोना के शुरुआत में इससे बचाव ही इसका एक मात्र इलाज बताया गया और विश्व के अधिकांश प्रभावित देशों ने अपने यहां लॉकडाउन कर लिया। लेकिन जीवन रुकने नहीं, बल्कि चलने का नाम है तो लॉकडाउन में विश्व कब तक रहता। वैसे लॉकडाउन से कोरोना की रफ्तार कुछ कम जरूर हुई थी, लेकिन थमी नहीं थी,और इसके अपने नुकसान थे जो गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की आमदनी बंद हो जाने जैसे तमाम व्यावहारिक समस्याओं के रूप में सामने आने लगे।अब सरकारों के पास लॉकडाउन खोलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।जीवन चलाने के लिए जीवन को ही दांव पर लगा दिया गया। इसका एक बड़ा कारण ...

Jawaharlal Nehru Death Anniversary महामना के बुलावे पर युवाओं को प्रेरित करने बीएचयू आते थे पंडित नेहरू

चित्र
  Jawaharlal Nehru Death Anniversary (जन्मतिथि 14 नवंबर, 1889, पुण्यतिथि - 27 मई, 1964) भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन में बच्चों और युवाओं के लिए अलग जगह थी। आधुनिक विज्ञान-तकनीक और उनकी व्यवहारिक दृष्टि युवाओं को काफी पसंद आती थी।  यही आलम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भी छात्रों का था, जिनमें से बाद में कई बड़े-बड़े साहित्यकार, तो कई देश के शीर्ष वैज्ञानिक बने। देश की राजनीति को दिशा देने के साथ ही उन्होंने हिंदोस्तान के युवा शक्ति का भी प्रतिनिधित्व किया था।  नेहरू काशीयात्रा के दौरान बीएचयू में आकर मंचों से भाषण देने के अलावा छात्रावासों और विभागों में जाकर सभी छात्रों से मिलते थे। उनसे उनकी रुचि, आधुनिक तकनीक और देश सेवा के विचारों का आदान-प्रदान करते थे। नेहरू जी के प्रेरणास्रोत महामना मदन मोहन मालवीय युवाओं में नेहरू जी के प्रति बढ़ रही ख्याति को भली -भांति समझते थे। इसे देख मालवीय जी कैंपस में युवाओं को प्रेरित करने के लिए उन्हेंं समय-समय पर बीएचयू में आमंत्रित करते थे। मालवीय के बाद भी वह बीएचयू बराबर आते रहे। ...

कोरोना से कहीं अधिक पीड़ा दायक होंगे उसके भविष्य में होने वाले परिणाम, देश में बढ़े मनोरोगी

चित्र
  कोरोना जनित संकट का असर लोगों की मानसिक सेहत पर गंभीर रूप से पड़ने लगा है। संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि कोरोना संकट से पहले दुनियाभर में करीब 27 करोड़ लोग मानसिक रोगों से पीड़ित थे। अब इस संख्या में करीब दोगुनी वृद्धि हो गई है।  आज पूरा विश्व एक ऐसे मुहाने पर आ खड़ा हो गया है, जहां वर्तमान और भविष्य दोनों ही उसे चिंतित किए हुए हैं। कोरोना ने संपूर्ण मानव जाति का जो अहित किया है, उससे कहीं अधिक पीड़ा दायक उसके भविष्य में होने वाले परिणाम होंगे।  आने वाले समय में यकीनन कोरोना पर नियंत्रण कर लिया जाएगा, परंतु भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज जो जरूरी एहतियात बरती जा रही है,उसने लोगों की मनःस्थिति पर गहरा प्रभाव डाला है। घरों में बंद जीवन, वित्तीय संकट की आशंका, सामान्य जीवन नहीं जी पाने की छटपटाहट और इन सबसे ऊपर कोरोना का डर, इन सभी भावनाओं ने नकारात्मकता को उत्पन्न कर दिया है। इसी नकारात्मकता से घबराहट और फिर अवसाद ने मानसिक बीमारियों को बढ़ा दिया है। समस्या का एक कारण बीमारी को लेकर उत्पन्न भ्रांतियां और समझ में कमी है। दरअसल...

Maruti Suzuki ने लॉन्‍च की सस्‍ते लोन की 3 नई स्‍कीम

चित्र
  अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी ने निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक के साथ मिलकर सस्ते कर्ज की तीन नई स्कीम लांच की हैं। इसमें एक स्कीम ऐसी है जिसमें ग्राहकों को पहली तीन किस्तें महज 899 रुपये प्रति लाख रुपये के आधार पर देनी होंगी। इसके बाद उनकी मासिक किस्त बढ़ जाएगी। इससे उन ग्राहकों को कार खरीदने में सहूलियत होगी जिनकी आय कोविड-19 की वजह से फिलहाल प्रभावित हुई है।   दूसरी स्कीम के तहत कर्ज की पूरी अवधि तक ग्राहक को 1797 रुपये प्रति लाख रुपये के हिसाब से मासिक किस्त देनी होगी। इस लोन स्कीम की खासियत यह है कि ग्राहक को पूरे कर्ज की राशि का एक चौथाई हिस्सा एक साथ सबसे अंतिम किस्त के तौर पर देना होगा। तीसरी स्कीम इस तरह से तैयार की गई है कि हर वर्ष ग्राहक की मासिक किस्त की राशि 10 फीसद बढ़ा दी जाएगी ताकि उस पर एकमुश्त बोझ न आए और आमदनी बढ़ने के साथ ही किस्त बढ़े। पहले साल ग्राहकों को 1752 रुपये प्रति लाख के हिसाब से मासिक किस्त से शुरुआत हो सकती है।  यही नहीं आइसीआइसीआइ बैंक ने मारुति सुजुकी की कारों की सौ फीसद ऑन-रोड प्राइ...

Aarogya Setu ऐप बना ओपन सोर्स, साथ ही लॉन्च हुआ बग बाउंटी प्रोग्राम

चित्र
  केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस की लड़ाई में लॉन्च किए गए कोविड-19 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप Aarogya Setu के एंड्राइड वर्जन को ओपन सोर्स बना दिया गया है। इसके बाद डेवलपर्स अब इस ऐप को इंस्टपेक्ट और मॉडिफाई कर सकेंगे। बता दें कि Aarogya Setu ऐप के 90 प्रतिशत यूजर्स एंड्राइड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। Aarogya Setu ऐप को ओपन सोर्स बनाने की घोषणा नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत द्वारा की गई।   अमिताभ कांत ने कहा कि 'Aarogya Setu ऐप अब ओपन सोर्स है। इसकी स्थापना के बाद से पारदर्शिता, गोपनीयता और सुरक्षा ऐप के मुख्य डिजाइन सिद्धांत रहे हैं, और डेवलपर कंपनी के लिए इसका स्रोत कोड खोलना भारत सरकार को इन सिद्धांतों के लिए निरंतर प्रतिबद्धता का संकेत देता है।' उन्होंने कहा कि 'हम हमेशा प्रोडक्ट की ओपन सोर्सिंग के लिए प्रतिबद्ध थे। यह अपने आप में ही एक अनोखी बात है, क्योंकि दुनिया में कहीं भी, किसी भी अन्य सरकारी प्रोडक्ट को इस पैमाने पर ओपन सोर्स नहीं बनाया गया है।'  अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि 'Aarogya Setu ऐप को 15 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने किया, व...

एयरफोर्स को मिली तेजस लड़ाकू विमानों की नई स्क्वाड्रन, वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया ने भरी उड़ान

चित्र
  भारतीय वायुसेना को आज तेजस लड़ाकू विमानों का नया और दूसरा स्क्वाड्रन मिल गया। वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तमिलनाडु के सुलूर एयरबेस पर वायु सेना की 18वीं स्क्वाड्रन को सौंपा। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने आज वायु सेना स्टेशन सुलूर में 45वीं स्क्वाड्रन के साथ लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया। उन्होंने सिंगल सीटर लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। एयरफोर्स की 18वीं स्क्वाड्रन अब हल्के लड़ाकू विमान(Light Combat Aircraft) तेजस से लैस होगी। तेजस विमान उड़ाने वाली एयरफोर्स की यह दूसरी स्क्वाड्रन होगी।इससे पहले 45 वीं स्‍क्वाड्रन ऐसा कर चुकी है। 15 अप्रैल, 1965 को गठित यह स्क्वाड्रन अपने आदर्श वाक्य 'टेवरा और निर्भया' जिसका अर्थ होता है 'स्विफ्ट एंड फीयरलेस' के साथ अब तक मिग- 27 विमान उड़ा रहा था। इससे पहले इसे 15 अप्रैल, 2016 को नंबर प्लेट लगा दिया गया था। स्क्वाड्रन को इस साल एक अप्रैल को फिर से शुरू किया गया है। इस स्क्वाड्रन ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में सक्रिय रूप से भाग...

राजस्थान में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड चूरु में 50 डिग्री पहुंचा पारा, जानें आने वाले दिने में कैसा रहेगा मौसम

चित्र
   देश में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान का चुरु देश का सबसे गर्म जिला रहा, यहां 50 डिग्री तापमान मापा गया। राजस्थान के अलावा उत्तर भारत के भी कई राज्यों को भी गर्मी की मार झेलने पड़ी।  मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। उत्तर प्रदेषस के कई जिलों में भी 45 डिग्री तक तापमान मापा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 30 मई से लेकर एक जून तक बारिश होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि असम से मेघालय में 26 से 28 मई तक बहुत बारिश हो सकती है। इन राज्यों में रहेगी गर्मी  मौसम विभाग ने जारी किए अपना मॉर्निंग बुलेटिन में कहा कि चंड़ीगड़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में आने वाले 24 घंटों में गर्म हवाओं के चलते लोगों को अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बिहार, झारखंड़, ओडिशा, मराठावाड़ा और मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने के चलते लोगों को अगले दो से तीन दिनों तक लू की थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी के अनु...

एकता कपूर का 'नागिन 4' होगा बंद, चैनल ने मेकर्स को आखिरी एपिसोड शूट करने को कहा

चित्र
    देशभर मजारी लॉकडाउन के चलते फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग बंद है। इसकी वजह से टीवी उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 'बेहद 2', 'पटियाला बेब्स', 'नजर 2', 'दिल ये जिद्दी है' जैसे शोज बीच में ही बंद करने पड़े हैं। अब इस लिस्ट में एकता कपूर के शो 'नागिन 4' नाम भी जुड़ गया है। सूत्रों की मानें तो एकता के इस शो को चैनल ने बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है। मेकर्स को आखिरी एपिसोड शूट करने को कहा शो से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, "वैसे भी यह शो टीआरपी चार्ट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा था। इसलिए चैनल ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि, फ्रैंचाइजी की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए इस सीजन को ऐसे अचानक बंद नहीं किया जाएगा।" सूत्र ने आगे कहा, "चैनल ने मेकर्स को कहा है कि महाराष्ट्र सरकार से इजाजत मिलते ही वे इसका आखिरी एपिसोड शूट करें। ताकि ऑडियंस को सही एंडिंग देखने को मिल सके। इसके साथ ही मेकर्स के सामने अगले सीजन का प्रस्ताव भी रखा गया है।" एकता की टीम 'नागिन 5...

अपनी बिल्डिंग कंपाउंड में कोरोना पॉजिटिव लोगों के बढ़ते मामले देख अर्जुन बिजलानी हुए परेशान, बोले- ‘ये स्थिति मानसिक रूप से काफी डरावनी हैं’

चित्र
  मुंबई में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सेलेब्स भी काफी चितिंत हैं। हाल ही में एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी चिंता व्यक्त करते हुए अपनी बिल्डिंग के पहले कोरोनोवायरस पॉजिटिव व्यक्ति की जानकारी दी है।   मुंबई के अंधेरी इलाके में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहने वाले अभिनेता ने कहा, “पहली मंजिल पर किसी की हेल्पर कोरोना वाइरस संक्रमित हो गई है। वह डॉक्टरों का परिवार है। मैं छठी मंजिल पर हूं और मैंने अपने आपको पूरी तरह से क्वारैंटाइ रखा हैं। मुझे लगता है कि वे इमारत या कुछ मंजिलों को सील कर देंगे। इससे पहले यह अगली इमारत में हुआ था, लेकिन अब चूंकि यह हमारे बिल्डिंग में है, इसलिए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।” पालतू जानवरों के साथ घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है और जिस अभिनेता के पास पेट्स हैं, वह इससे सहमत है। इस बारे में अर्जुन बताते हैं, "मेरे पास घर पर एक कुत्ता है और उसे स्पष्ट रूप से टहलाने जाना पड़ता है, इसलिए यह अब थोड़ा कठिन टास्क होने वाला हैं। हालांकि मुझे उम्मीद हैं इसमें भी कोई रास्ता निकल जाएगा।" अभिन...

राहुल गांधी बोले- कोरोना जब तेजी से फैल रहा, तब हम लॉकडाउन हटा रहे

चित्र
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां कोरोनावायरस तेजी से बढ़ने के बावजूद लॉकडाउन हटाया जा रहा है। लॉकडाउन का मकसद फेल हो चुका है, देश इसके नतीजे भुगत रहा है। राहुल ने कहा कि चार फेज के लॉकडाउन के बाद भी वे नतीजे नहीं मिले जिनकी उम्मीद प्रधानमंत्री कर रहे थे। 'केंद्र सरकार प्रवासियों की मदद के इंतजाम बताए' राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले फ्रंट फुट पर खेल रहे थे, लेकिन लॉकडाउन फेल हुआ तो बैकफुट पर चले गए। उन्हें फिर से फ्रंट फुट पर आना चाहिए। प्रधानमंत्री और उनके प्रमुख सलाहकारों ने कहा था कि मई के आखिर तक कोरोनावायरस का असर घटने लगेगा, लेकिन ऐसा तो नहीं हो रहा। अब सरकार बताए कि आगे क्या प्लान है? लॉकडाउन खोलने की स्ट्रैटजी में प्रवासियों और राज्यों की मदद के क्या इंतजाम हैं? ' गरीबों के हाथ में पैसा पहुंचना जरूरी' राहुल का कहना है कि सरकार ने आर्थिक पैकेज में जो दिया, उससे कुछ नहीं होने वाला। लोगों के हाथों में पैसा पह...

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी- महामारी का दूसरा दौर आएगा

चित्र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डल्बूएचओ) ने उन देशों को चेतावनी दी है जहां कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक- जहां मामले घट रहे है, वहां ये अचानक बढ़ भी सकते है। इसलिए सिर्फ देखते न रहें। सरकारों को चाहिए कि वे महामारी रोकने के उपायों के साथ तैयार रहें। डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा, “दुनिया कोरोना संक्रमण की पहली लहर से जूझ रही है। कई देशों में मामले घट रहे हैं। मध्य और दक्षिण अमेरिका, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में मामले बढ़ रहे हैं।”   संक्रमण की दूसरी लहर तेज हो सकती है रेयान ने कहा, “महामारी वेब्स यानी लहरों के रूप में आती हैं। इसका मतलब है कि ये इसी साल उन क्षेत्रों में दोबारा आ सकती है, जहां मामले थम रहे हैं। अगर वर्तमान में चल रहे संक्रमण के पहले दौर को रोक भी लिया गया तो भी अगली बार संक्रमण की दर बेहद तेज हो सकती है। सिर्फ ये मानकर न बैठें कि मामले घट रहे हैं डॉक्टर रेयान के मुताबिक, “यह समझने की जरूरत है कि महामारी दोबारा उभर सकती है। हम सिर्फ ये मानकर नहीं बैठ सकते कि आंकड़ों ...

अमेरिका में कोरोना के होंगे 50-60 लाख मरीज, लापरवाह नागरिक बनेंगे इसकी बड़ी वजह

चित्र
  कोरोना संक्रमित मरीजों और मौतों के मामले अमेरिका पूरी दुनिया में शीर्ष पर है। यहां पर अब तक इस जानलेवा वायरस से 1706226 लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं पूरे देश में अब तक इसकी वजह से 99805 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। दुनिया की महाशक्ति के लिए ये आंकड़ा चौंकाने वाला है। इसके बावजूद भी यहां के अलग-अलग शहरों से जो तस्‍वीरें सामने आई हैं वो अपने आप में यहां की उस सच्‍चाई को बयां कर रही हैं जिसकी बदौलत यहां पर इतने मामले सामने आए हैं। इन तस्‍वीरों को देखकर कोई भी यहां के लोगों को लापरवाह ही कहेगा।  मौतों और संक्रमण के बढ़ते मामलों से बेपरवाह अमेरिकी सोमवार को समुद्र तटों पर धूप सेंकते, नावों से मछली पकड़ते और तैराकी करते नजर आए। फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और अन्य तटीय इलाकों में हजारों लोग बीच पर उमड़े। यहां पर हो रहीं पूल औऱ क्लब पार्टियों की वीडियोज भी सोशल मीडिया पर धड़ल्‍ले से वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं मेमोरियल डे के मौके पर भी लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए साफ देखे गए। ये दिन अमेरिका द्वारा लड़े गए युद्ध में मारे गए सैनिकों को समर्पित है जो 25 मई को मनाया ...

कुछ बुद्धिजीवियों ने रची कोरोना संकट से जूझ रही मोदी सरकार को जाल में फंसाने की साजिश

चित्र
  इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यह नारा बहुत लोकप्रिय हुआ करता था-‘संघर्षो के साये में इतिहास हमारा पलता है, जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है।’ विश्वविद्यालय प्रशासन हो या फिर सरकार, छात्र हमेशा इसी नारे से ओतप्रोत होकर हमेशा संघर्षो के लिए तैयार रहते थे, लेकिन उस ओतप्रोत भावना के दौरान भी छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच अघोषित सहमति जरूर होती थी कि किसी भी हाल में उसमें अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  हालांकि यह अघोषित सिद्धांत बारंबार टूटता रहा और अराजकता इस कदर बढ़ गई कि कई विश्वविद्यालयों में प्रशासन को छात्रसंघ खत्म करने का मजबूत आधार मिल गया। कई बार तो विश्वविद्यालय के छात्रनेता सिर्फ इसलिए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी या आंदोलन करते थे कि छात्रों का जज्बा और जोश बना रहे।  बहरहाल छात्र जीवन से निकलकर पत्रकार, लेखक, बुद्धिजीवी, अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री और एक्टिविस्ट समाज के अलग-अलग तरीके से दृष्टि देने के काम में लगे होते हैं। सरकारी तंत्र एक तय तरीके से काम करता है और इसीलिए उस तय तरीके को ठीक करने के लिए सरकार से बाहर बैठे समाज...