लॉकडाउन के बाद जम्मू में खुली शराब की दुकानों पर पिछले छह दिन में बिकी 50 करोड़ से अधिक की शराब
करीब डेढ़ महीने के लॉकडाउन के बाद जम्मू संभाग में खुली शराब की दुकानों
पर पिछले छह दिन में 50 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक चुकी है। यह
बिक्री लॉकडाउन से पहले की औसत बिक्री से पांच गुणा अधिक है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार पहले दिन सीमित दुकानें खुलने के बावजूद जम्मू संभाग में रिकार्ड दस करोड़ रुपये की शराब व बीयर बिकी। जम्मू संभाग में आबकारी विभाग की कुल 12 रेंज हैं और इनमें इस समय रोजाना की
औसतन बिक्री आठ करोड़ रुपये हो रही है।
सूत्रों के अनुसार, सबसे अधिक बिक्री जम्मू शहर से रिकॉर्ड की गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पहले तीन दिनों में सबसे अधिक बिक्री हुई, लेकिन अगले तीन दिनों में भी बिक्री सात-आठ करोड़ रुपये के करीब रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें