Corona virus 'हम नहीं चाहते टेक्नॉलॉजी गलत हाथों में जाए', अमेरिका ने निर्यात प्रतिबंधों को किया सख्त
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी टेक्नॉलॉजी के निर्यात प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया है। चीन, रूस और वेनेजुएला की कंपनियों को अमेरिकी टेक्नॉलॉजी के माध्यम से हथियारों, सैन्य विमानों का निर्माण करने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
वाणिज्य सचिव विल्बर रॉस ने कहा कि उन देशों के साथ व्यापार करने के प्रभावों पर विचार करना महत्वपूर्ण है, जिनके पास सैन्य मामलों के लिए अमेरिकी कंपनियों से खरीदे गए सामानों का लंबा इतिहास हैं। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क रहेंगे कि अमेरिकी टेक्नॉलॉजी गलत हाथों में न जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें