डॉलर के मुकाबले रुपया 76.91 के सबसे निचले स्तर तक गिरा, कोविड-19 के मामले बढ़ने का असर


डॉलर की तुलना में रुपया बुधवार को 76.91 के सबसे निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि, बाद में रिकवर होकर  76.80 पर आ गया। कारोबारियों का कहना है कि दूसरे देशों की मुद्राओं की तुलना में भी अमेरिकी डॉलर मजबूत होने और भारत में कोविड-19 के केस बढ़ने की वजह से रुपए में गिरावट आ रही है।

रुपया 8 पैसे कमजोर हुआ

रिलायंस सिक्योरिटीज ने मुद्रा बाजार खुलने से पहले ही कहा था कि डॉलर को सुरक्षित मानते हुए निवेशक उसकी खरीद कर रहे हैं। ऐसे में रुपए में गिरावट बढ़ सकती है। रुपया बुधवार को 76.86 पर खुला और एक घंटे में 8 पैसे कमजोर होकर 76.91 तक गिर गया। फिर रिकवरी हो गई। मंगलवार को 76.83 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में 400 अंक का उछाल

शेयर बाजार बुधवार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 219.43 अंक ऊपर और निफ्टी 45.30 पॉइंट ऊपर खुला। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से भी ज्यादा चढ़ गया। मंगलवार को सेंसेक्स 1011 और निफ्टी 280 अंक नीचे बंद हुआ था। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट है। ब्रेंट क्रूड 12.73% गिरकर 16.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

कोविड-19 की वजह से इकोनॉमी को नुकसान
बाजार से जुड़े लोगों के मन में कोविड-19 के मामले बढ़ने की वजह से चिंता है क्योंकि, इससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। दुनियाभर में कोविड-19 के केस 25.51 लाख और भारत में 20 हजार तक पहुंच चुके हैं। कोविड-19 का असर बढ़ने के साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी को नुकसान हो रहा है।

टिप्पणियाँ