तमन्ना भाटिया ने मजदूरों के लिए की 50 टन की खाद्य व्यवस्था, कहा 'प्रकृति हमें कुछ सिखाना चाह रही'



एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का कहना है कि ब्रह्मांड हमें एक पाठ पढ़ा रहा है जिसे समझना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा, 'आज हम बंदी जानवरों की तरह हो गए हैं। ब्रह्मांड ने हमें समय दिया कि हम ये सच्चाई जान सकें। लाॅकडाउन इस समय जिंदगी का बहुत जरुरी हिस्सा हो गया है
और अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग और आउटडोर एक्टिविटीज को कंट्रोल नहीं करेंगे तो संक्रमण की संख्या बढ़ती ही जाएगी। ऐसा तब तक करना जरूरी है जब तक कोई इलाज न आ जाए।'

 तमन्ना ने आगे कहा, 'अचानक से आई ये आपदा बहुत से मासूमों की जान ले चुकी है और इससे बुरे आर्थिक प्रभाव पड़ रहे हैं। छोटे बिजनेसमैन्स पर भी असर पड़ा है। ब्रह्मांड हमें एक पाठ पढ़ा रहा है हमें हार्म करके क्योंकि हमने नेचर और एनिमल्स को बहुत परेशान किया है।' तमन्ना इन दिनों लेट्स ऑल हेल्प ऑर्गनाइजेशन से जुड़ गई हैं। इसके जरिए वो एक जगह से दूसरी जगह लौट रहे मुंबई के मजदूरों की मदद करेंगे। इस संस्था के जरिए करीब 50 टन तक के खाद्य पदार्थ लोगों तक पहुंचाए जाएंगे और स्लम एरिया के लगभग 10,000 लोगों की जरुरतमंदों को रहने- खाने की व्यवस्था कराई जाएगी।

 एक्ट्रेस ने महसूस किया, 'प्लीज आप सभी डोनेशन देने की प्रैक्टिस करें जिस भी तरीके से आप दे सकते हैं वो तरीका अपनाएं। ऐसा तब तक करें जब तक ये स्थिति कंट्रोल में नहीं आ जाती है। इस समय सिर्फ अपने और खुद के परिवारों को ही न देखें। अपने जानने वालों के साथ- साथ और लोगों को भी स्वस्थ होते देखें।'

टिप्पणियाँ