4,200 लोगों की हुई मौत, कोरोना वायरस का अगला हॉट स्पॉट बन रहा ब्राजील


ब्राजील कोरोना वायरस के लिए अगले बड़ा हॉटस्पॉट  के रूप में उभर रहा है, राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के इस आग्रह के साथ कि यह सिर्फ एक 'छोटा फ्लू' है और इसके लिए तेज प्रतिबंधों की कोई आवश्यकता नहीं है, जिन्होंने इसे धीमा कर दिया है संक्रमण यूरोप और अमेरिका में फैल गया।


न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, दुनिया के कई देशों की तरह लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 66 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 4613 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66501 हो गयी है।

टिप्पणियाँ